रामप्रसाद माली
स्मार्ट हलचल|नगर पालिका गंगापुर द्वारा सहाड़ा चौराया और मिल वाली 4 किलोमीटर सड़क पिछले साढ़े चार वर्षों से बनाई जा रही है आम जनता द्वारा अनेक बार ज्ञापन,विरोध प्रदर्शन, चक्का जाम, नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक का पुतला दहन किए गए परंतु ढीट नगरपालिका का बोर्ड कार्यकाल खत्म होने आया है पर अभी तक सड़क नहीं बनाई गई है अधिवक्ता रितेश सुराणा आनंदपाल सिंह गणपत राणवा हेमेंद्र सुवालका, रामेश्वर जाट, पुष्पेंद्र सिंह एवं रामप्रसाद माली द्वारा न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई जिस पर माननीय न्यायालय में सीनियर अधिवक्ता विष्णु जी सुवालका, महेश जी दाधीच एवं कुलदीप जी शर्मा ने आम नागरिकों की तरफ से पैरवी की और सड़क निर्माण को जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया न्यायालय ने आज सुनवाई के दौरान नगर पालिका से आवश्यक और महत्वपूर्ण दस्तावेज लाने के आदेश दिए और जनहित का मामला होने और साढे चार साल से सड़क नहीं बनने एवं आगामी विशाल मेला एवं त्योहारों को देखते हुए सड़क मामले का जल्द निस्तारण करने की मांग की गई