Heartwise Art for Heart Drawing and Quiz Competition announced
– Students of all CBSE and other private and government schools of the city will be included
– वॉक-ओ-रन 2025 में सहभागिता भी सुनिश्चित हो सकेगी
कोटा.स्मार्ट हलचल/हार्टवाइज सोसायटी की ओर से कोटा में देश के सबसे बड़े हेल्थ इवेंट वॉक-ओ-रन की घोषणा के बाद इससे संबंधित गतिविधियां शुरू हो गई है। 9 फरवरी 2025 को होने वाले वॉक‘-ओ‘-रन के तहत शहर के स्कूल्स में ड्राइंग एण्ड क्विज कम्पीटिशन करवाए जाएंगे। 7-8 फरवरी को हेल्थ एक्सपो होगा, जिसमें स्वास्थ्य और वॉक‘-ओ-रन इवेंट के तहत विभिन्न आयोजन होंगे।
इसी क्रम में हार्टवाइज आर्ट फॉर हार्ट ड्राइंग एण्ड क्विज कम्पीटिशन की घोषणा गुरुवार को सीबीएसई सहोदय कॉम्पलेक्स के स्कूल्स प्रिंसिपल्स की मीटिंग में की गई। श्रीनाथपुरम स्थित लारेन्स एण्ड मेयो स्कूल में की गई घोषणा के साथ ही वॉक-ओ-रन 2019 में बने रिकॉर्ड्स की प्रति सीबीएसई सहोदय कॉम्पलेक्स को सौंपी गई। 2019 में हार्टवाइज आर्ट फॉर हार्ट ड्राइंग कम्पीटिशन आयोजित किया गया था, जिसे सबसे बडे़ इवेंट के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के के शर्मा, सीबीएसई सहोदय के प्रसीडेंट प्रदीप सिंह गौड़, सचिव लता कोठारी, भुवन गौड, डॉ.अजहर मिर्जा, डॉ.नकुल विजय और हार्टवाइज टीम के संयोजक डॉ.साकेत गोयल, टीम मैंबर डॉ.सुरभि गोयल, निखिल जैन, हिमांशु अरोड़ा व राहुल सेठी मौजूद रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी के के शर्मा ने कहा कि शहर के स्वास्थ्य, सेहत और हैप्पीनेस से जुड़ा यह कार्यक्रम शहरवासियों के लिए बहुत ऊर्जा देने वाला होगा। इसके तहत होने वाले इस क्विज व ड्राइंग कम्पीटिशन में शहर के प्राइवेट और सरकारी सभी स्कूल शामिल होंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा।
सहोदय सीबीएसई स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के प्रेसिडेंट प्रदीप सिंह गौड़ ने कहा कि वॉक-ओ-रन कोटा की सेहत और हैप्पीनेस के लिए जनभागीदारी का आयोजन है। इसमें सहोदय काम्पलेक्स सदैव सहभागिता रखता आया है। शहर के सभी सीबीएसई स्कूल्स के विद्यार्थियों को इस इवेंट में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
आयोजन से जुड़े हिमांशु अरोड़ा व डॉ.नकुल विजय ने बताया कि वॉक-ओ-रन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए। इंटर स्कूल्स कम्पीटिशन कक्षा 5 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 तक दो भागों में होगा। हार्टवाइज सोसायटी द्वारा स्कूल्स में ड्राइंग शीट्स का वितरण किया जाएगा। हर स्कूल में दोनों समूहों से 3-3 बेस्ट ड्राइंग को स्कूल विजिट कर हार्टवाइज टीम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। दिसम्बर माह में होने वाली इस गतिविधि के दौरान मेटिवेशनल सेशन भी होगा, जिसमें हार्टवाइज लाइफ स्टाइल को लेकर मोटिवेट किया जाएगा। हर स्कूल्स की श्रेष्ठ 6 पेंटिंग्स को 7-8 फरवरी 2025 को होने वाले एक्सपो में प्रदर्शित की जाएगी। इसके साथ ही टॉप-5 पेंटिंग को मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
———–
इंटर स्कूल क्विज
हार्टवाइज इंटर स्कूल क्विज कांटेस्ट दिसम्बर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में जूनियर व सीनियर स्तर पर आयोजित किया जाएगा। क्विज का पहला राउण्ड ऑब्ेजेक्टिव टाइप प्रश्नों का होगा। इसके बाद हर स्कूल के टॉप-4 स्टूडेंट्स दूसरे राउण्ड में भाग लेंगे जो कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगा। विजेता स्कूल को वॉक ओ रन के हेल्थ एक्सपो में पुरस्कृत किया जाएगा।