दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दो घंटे मूसलाधार बारिश से कई खेत लबालब हो गये। ग्रामीण सड़क मार्गों पर पानी चलने लगा है। इधर जोरदार बर्षा के चलते ग्राम बड़का मे आबादी क्षेत्र के बीच में करीब बीस फीट चौड़ाई व दस फीट गहराई में जमीन धंसने से ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई है। बड़का निवासी रिंकू चौधरी ने बताया कि जमीन धंसने वाली जगह से आस पास के मकान में रह रहे वाशिंदों में डर का माहौल बन गया है। धंसने वाली जगह पर आजाद सिंह की दुकान, सत्येंद्र सिंह, घासीराम ,सुरेंद्र भोरी, नवल सिंह ,रिंकू चौधरी ,प्रभु सिंह ,लालाराम का मकान है। लगातार बरसात होने पर जमीन के बैठने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणो ने प्रशासन से गुहार की है। इधर बारिश होने से तहसील कार्यालय, पंचायत समिति परिसर सहित कई स्थानों पर पानी भर गया। ताल तलैया में पानी आ गया । कठूमर मुख्यालय पर सुबह। आठ बजे तक 83 मिमी वर्षा अंकित की गई।













