आवागमन के रास्ते बंद स्थानीय लोग घरों में कैद
स्मार्ट हलचल/गत दो दिन से से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण उपखंड के ग्राम परतापुर , बिझपुर, हुडीया कला, कठूवास में बाढ़ के हालात उत्पन हो गऐ हैं। गांव के आम रास्ते गलियां सड़क पानी में डूब गए हैं एवं पूर्णताया जल मग्न हो गए हैं। कई घरों में पानी घुस गया है। स्कूलों एवं अन्न भंडारों को काफी नुकसान पहुंचा है। वही गांव में आने वाली सड़को पर पानी भर जाने से आवागमन बंद हो गया है। लोगो को दैनिक कार्य के लिए आने जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों द्वारा प्रशासन से तुरंत मामले में हस्तक्षेप की मांग की
उपखंड अधिकारी ने किया दौरा नहीं पहुंची राहत
उपखंड अधिकारी नीमराना द्वारा क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया। लेकिन लोगों को समय रहते राहत नहीं पहुंची और उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राठ मंच के अध्यक्ष मनोज मुद्गल एडवोकेट बताया कि भारी बारिश के कारण क्षेत्र में हालत बहुत खराब है लेकिन स्थानीय प्रशासन अभी तक कोई मदद स्थानीय लोगों तक नहीं पहुंचा पाया है। अभी मानसून शुरू ही हुआ है। और अभी हालात इस कदर बने हुए हैं। तो आगामी समय में अगर भारी बारिश होती है तो हालात और विकट बन जाएंगे
उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है स्थानीय लोगों को तुरंत राहत पहुंचा कर व पानी के रास्ते से अवरोध हटाकर रुके हुए पानी को निकालकर उनकी क्या समस्या का समाधान किया जाए