जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग और विधायक भगवान राम सैनी हुए शामिल
गौशाला में सहयोग करने वाले भामाशाहों और गो सेवकों का हुआ सम्मान
भरत सिंह कटारिया
ककराना/स्मार्ट हलचल|क्षेत्र की प्रसिद्ध श्री कृष्ण गौशाला में बुधवार को 1 करोड़ 57 लाख की लागत से बनी श्री कृष्ण नंदीशाला का बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज और अतिथियों ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे पूर्व पंडित ओम प्रकाश शर्मा द्वारा पूजा अर्चना की करवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी रहे। जबकि अति विशिष्ट अतिथि झुंझुनू जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत लक्ष्मण दास महाराज द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि गौ सेवा समिति झुंझुनू के जिलाध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, कार्यकारी जिलाध्यक्ष निरंजन जानू, पूर्व सरपंच महेंद्र बराला, किशोर सिंह चंवरा, पवन गाड़िया, किशोरपुरा सरपंच मोहनलाल सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर लाल कसाणा, चंवरा सरपंच धर्मराज सैनी, किसान सभा के तहसील अध्यक्ष मूलचंद खरींटा आदि रहे। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने कहा कि गौ माता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयासरत है। उन्होंने नंदीशला का अवलोकन करते हुए कुशल कार्य की तारीफ की। विधायक भगवाना राम सैनी ने गौशाला में एंबुलेंस के लिए 10 लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की। महंत लक्ष्मण दास महाराज ने कहा कि छोटी सी तारबंदी से शुरू की गई इस गौशाला में आसपास के गांवों के भामाशाहों, दानदाताओं और ग्रामीणों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। 2002 में शुरू हुई यह गौशाला देखते ही देखते आज जिले की बड़ी गौशालाओं में जानी जाती है। विधायक भगवाना राम सैनी का फूल माला और साफा बंधवाकर राजस्थानी परंपरानुसार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग का गौशाला कार्यकारिणी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया। गौ सेवा में दिन-रात मेहनत करने वाले सेवाभावी गो सेवकों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इसी के साथ अतिथियों ने श्री कृष्ण गौशाला हीरवाना चंवरा में बड़ा योगदान करने वाले भामाशाहों को भामाशाह सम्मान रत्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अमर सिंह शेखावत भौड़की, विश्वनाथ शर्मा ऋषियों की ढाणी सीकर, पूर्णमल शर्मा रसूलपुर, हरिप्रसाद शर्मा किशोरपुरा, बुद्धि प्रसाद सोनी चंवरा, मथुरा प्रसाद गुप्ता चंवरा नीमकाथाना का गौशाला में विशेष योगदान देने पर अतिथियों ने सम्मानित किया। श्री कृष्ण गौशाला अध्यक्ष शीशराम खटाणा और नंदीशाला अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने आगंतुक मेहमानों और गौ भक्तों का आभार प्रकट करते हुए आगे भी सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह शेखावत द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्ण दास महाराज, भूदौली, मोहनदास महाराज, श्रीराम धाबाई, गिरधारी लाल रावत, श्रीचंद बराला, अध्यापक कैलाश चंद्र शहल, धवल कुमार बीछवाल, चतरु राम महरानियां, पीतराम सैनी, सांवरमल सैनी, समेर रावत, रामावतार सैनी, खेमचंद कड़ाला, राजेश खटाणा, सुभाष बराला, रामचंद्र जांगिड़, सांवल खरबास, श्याम कुमावत, दातार सिंह शेखावत, शेर सिंह खटाणा, अशोक शर्मा, अध्यापक हीरालाल, सत्य प्रकाश, बाबूलाल शर्मा, रोहित सैनी, खांडेश्वर गौ उपचार केंद्र उदयपुरवाटी के अमित जांगिड़, सुनील सैनी, महेश, लालचंद, गोपाल शर्मा गुढा सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।