काछोला 15 नवम्बर-स्मार्ट हलचल|कस्बे में शाहपुरा एडिशनल एसपी राजेश आर्य ने काछोला कस्बे में सीएलजी सदस्यों और ग्रामीणों को कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ कानून नहीं यह नैतिक जिम्मेदारी है। काछोला पुलिस और जनता मिलकर सुरक्षित सुगम यातायात बनाएं। जिससे मृत्यु दर जीरो हो जाए। एएसपी,सीआई, थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों और आमजन ने दुर्घटनाओं में काछोला को जीरो मृत्यु दर पर लाने का संकल्प लिया। इस दौरान एएसपी आर्य ने लोगों से अपील की कि वह सड़क नियमों का नैतिकता के साथ पालन करें।वही उन्होंने कहा कि हेल्मेट, सीट बेल्ट बोझ नही बल्कि सुरक्षा कवच है।यातायात नियमो की पालना न करने से प्रतिदिन सैकड़ो लोग अपनी जान गवां देते है,यातायात नियम डराने के लिए नही बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए है।सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की नही बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।एएसपी आर्य ने
कानून-व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण और नशाखोरी के खिलाफ अभियान सहित कई गंभीर विषयों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में सीआई श्रद्धा पचौरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह में ही नही हर दिन सड़क सुरक्षा के वाहन चलाये,दो पहिया वाहन में हेल्मेट पहन कर व कार में सीट बेल्ट लगाकर चलाये,वाहन चलाते समय नशा व मोबाईल का प्रयोग ना करे,नाबालिग के हाथ मे वाहन ना दे की बात कही।कार्यक्रम में पारोली थाना प्रभारी प्रभाती लाल,एसएचओ बालकिशन शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी,बालकिशन शर्मा,संदीप सोनी,डॉ एनके सोनी,वंश प्रदीप सिंह सोलंकी,भैरु लाल मंत्री,राजेन्द्र सिंह सोलंकी,भैरु लाल जाट,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,कपिल सुखवाल ने किया।
विदाई समारोह बना स्वागत सम्मान समारोह-काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी का काछोला से सीआई पद पर पदोन्नति बाद अजमेर रेंज से भरतपुर रेंज में तबादला हुआ था इसी कार्यक्रम से कार्यमुक्त होकर भरतपुर जाना था,एएसपी जनसंवाद कार्यक्रम के बाद विदाई समारोह के दौरान सीआई श्रद्धा पचौरी का पुनः स्थानांतरण भरतपुर रेंज से अजमेर रेंज में यथावत का आदेश आते ही आतिशबाजी के साथ खुशी के साथ फेयरवेल पार्टी वेलकम पार्टी में तब्दील हो गया।सभी सीएलजी सदस्यों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर संदीप सोनी ,डॉ एनके सोनी,वंश प्रदीप सिंह सोलंकी,भैरु लाल मंत्री, राजेन्द्र सिंह सोलंकी,सत्यनारायण वैष्णव,भैरु लाल जाट,कपिल सुखवाल,सत्य नारायण बलाई,हरीश चौधरी,गोपाल मालू,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,विजय कुमार स्वर्णकार,हेमेंद्र सिंह,गोपाल सुवालका,भगवान काष्ट, कैलाश गगरानी,वासूदेव पालीवाल,बद्री लाल गुर्जर,एएसआई श्रवण कुमार,मोहन लाल,राजेश कुमार,रामेश्वर लाल,विकास कुमार,रामभान कुमार,सोमेश कुमार,सीमा सहित आदि उपस्तिथ थे।













