पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बिना हेलमेट राजस्थान में काटे गए दोपहिया वाहनों के चालान
स्मार्ट हलचल ,बानसूर। कस्बे में पुलिस की ओर से शनिवार की सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रैफिक नियमों को लेकर अभियान चलाया गया। जिसमें बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के चालान काटे गए और उन्हें हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की समझाइश की गई। अभियान के दौरान कई दुपहिया वाहन चालक पुलिस के सामने गिडगिडडाते हुए नज़र आए, लेकिन पुलिस ने नही सुनी और यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर चालान काटे। बानसूर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राम रतन ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों और सवारी की मृत्यू में कमी लाने के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
खबर लिखे जाने तक बानसूर में 80 से ज्यादा वाहन चालकों के बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालान काटे गए हैं। वाहन चालकों से समझाइश कर उन्हे वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी गई। उन्होनें बताया कि आजकल सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें सिर में चोट लगने से हो रही हैं। जिसमें वाहन चालक बिना हेलमेट वाहन चलाने से अपनी जान गंवा देते हैं।