भीलवाड़ा। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार जिला भीलवाडा व शाहपुरा पुलिस द्वारा ‘‘हेलमेट सिर का बोझ नहीं जिन्दगी की सुरक्षा का हैं कवच‘‘ के तहत जागरूकता का विशेष अभियान पारस मल जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा, रोशन लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा व राजेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन में जिला भीलवाडा व शाहपुरा के समस्त वृत्ताधिकारी के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारियों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया । जिला भीलवाडा व शाहपुरा पुलिस द्वारा रात्रि में दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट उपयोग करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया । आमजन को हेलमेट की उपयोगिता के बारें में बताया गया व इसे सुरक्षार्थ पहनने के लिये सभी को जागरूक किया तथा बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले चालकों के कुल 49 चालान बनाये जाकर 49000/ रू. का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान वर्तमान में रात्रि में चलाया जा रहा हैं जिसे दिन में भी चलाया जायेगा।