स्मार्ट हलचल / भवानी मंडी लम्पी रोग से पीड़ित गायों को बचाने के लिए भवानीमंडी नगर के सामाजिक संगठन भी आगे आने लगे हैं, इसी क्रम में मेड़तवाल समाज के सदस्यों ने मिलकर 75 हजार का सहयोग प्रदान किया।
भवानीमंडी के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में गायों में लम्पी बीमारी के बढ़ते प्रकोप के कारण संस्कृत विद्यालय में एक आइसोलेशन वार्ड बनाकर लगभग 45 गायों की देखभाल की जा रही है एवं लगातार गायों की देखभाल में दवाइयां की आवश्यकता को देखते हुए मेड़तवाल समाज भवानीमंडी के सदस्यों ने अनुठी पहल करते हुए लम्पी रोग से पीड़ित गायों के आइसोलेशन वार्ड में एकत्र होकर सामूहिक सहयोग से 75000 की राशि एकत्र करके पशुपालन विभाग भवानीमंडी को आवश्यक दवाइयां के लिए प्रदान की। इस अवसर पर अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, सचिव बालचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष मांगीलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, ओमप्रकाश मातासरा, राजेश करावन, रामगोपाल दलाल, रमेश बोबस, कैलाश कानूनगो, प्रकाशचंद्र बीमा, प्रवीण गुप्ता, दिनेश गुप्ता सामिया, राजेश पटवारी, खेमराज गुप्ता, घनश्याम भैसोदा, मनोज गुप्ता, रमेश कानूनगो, सत्यनारायण गुप्ता, दिलीप गुप्ता, घनश्याम आचोलिया, सूरजमल गुप्ता, हेमंत, प्रकाशचंद्र गरनावद, अशोक गुप्ता औसारा, बालकिशन गुप्ता, रामगोपाल रीडर, जगदीश हेमडा, रामबाबू अध्यापक, संतोष टांक, गिरिराज फलोदी, दिनेश हेमडा, घनश्याम जीडी, दामोदर, मदनलाल, अमित, दिनेश अध्यापक, सुरेश सामिया, रामेश्वर, कमलेश दलाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेेधा गुप्ता, कामाक्षी गुप्ता इत्यादि समाज सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अहिंसा गौशाला भवानीमंडी के अध्यक्ष सोनू छाबड़ा, शिव वेद्य, रामविलास शर्मा, सुनील चौहान, दामोदर शुक्ला, दिनेश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता बीमा, हरीश तंवर आदि सदस्यों ने मेड़तवाल समाज भवानीमंडी के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल गुर्जर का साफा पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश दलाल के द्वारा किया गया एवं आभार अहिंसा गौशाला समिति के अध्यक्ष सोनू छाबड़ा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ गोपाल गुर्जर ने कहा कि लम्पी वायरस से पीड़ित गायों के सहयोग के लिए मेड़तवाल समाज के सदस्यों का आगे आना एक अनुकरणीय पहल है इससे नगर और क्षेत्र के अन्य सामाजिक संगठनों को भी प्रेरणा प्राप्त होगी, उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ गुर्जर ने कहा कि हमें किचन वेस्ट को प्लास्टिक की थैली में रखकर सड़क पर डालने से परहेज करना चाहिए।
कार्यक्रम में अहिंसा गौशाला समिति के द्वारा उपस्थित सभी समाज सदस्यों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया, सभी समाज सदस्यों के द्वारा पशुपालन विभाग को आवश्यक दवाइयां भेंट की गई।