Homeभरतपुरहृदयांश की मदद को उमड रहे लोग , दुआएं बचाऐंगा जीवनदान,help of...

हृदयांश की मदद को उमड रहे लोग , दुआएं बचाऐंगा जीवनदान,help of heart, life donation

हृदयांश की मदद को उमड रहे लोग , दुआएं बचाऐंगा जीवनदान।help of heart, life donation

आईजी राहुल प्रकाश को सौंपा दो लाख का चेक।

 शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/भरतपुर धौलपुर जिले के मनियां थाना के प्रभारी नरेन्द्र शर्मा के पुत्र हृदयांश के जीवनदान बचाने और उनके स्वस्थ्य होने की ईश्वर-अल्लाह से दुआएं कर रहे है और साथ ही उसके ईलाज को आर्थिक मदद को उमड रहे है,इस नेक कार्य सभी धर्म व जाति के लोग लोग शामिल है। भरतपुर जिले के शहरी व ग्रामीण लोग भी अब इस कार्य में मददगार बन कर हृदयांश के जीवनदान की दुआएं कर आमजन से इस नेक कार्य में पूरा सहयोग देने की अपील कर रहे है। भरतपुर के सरसों तेल मिल हरि आॅयल मिल समूह के संस्थापक व प्रमुख उद्योगपति सेठ स्व0 हरिचरण लाल अग्रवाल के परिजन मनु अग्रवाल,ज्योति अग्रवाल व यश अग्रवाल ने भी हरि आॅयल मिल परिवार की ओर से भरतपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश को दो लाख रूपए का चेक प्रदान किया,जो राशि मनियां थाना के प्रभारी नरेन्द्र शर्मा के पुत्र हृदयांश के स्वास्थ्य लाभ को दी। आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि मानव सेवा और किसी मानव का जीवन बचाना ही दुनियां की सबसे बडी मदद और सेवा है,ऐसे कार्य करने वाले से ईश्वर खुश होते है और अन्य लोग याद रखते है। उन्होने कहा कि हरि आॅयल मिल समूह तथा उनका परिवार हमेशा निस्वार्थ भाव से आमजन से सेवा करता है। मनियां थाना के प्रभारी नरेन्द्र शर्मा के पुत्र हृदयांश के स्वास्थ्य लाभ को आर्थिक मदद कर नेक कार्य किया है। हरि आॅयल मिल परिवार के सदस्य व उद्योगपति मनु अग्रवाल,ज्योति अग्रवाल व यश अग्रवाल ने आईजी राहुल प्रकाश को चेक प्रदान करने के बाद आमजन से पीडित मनियां थाना के प्रभारी नरेन्द्र शर्मा के पुत्र हृदयांश की मदद करने की अपील की है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES