Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़जरूरतमंदों की मदद करना समाज की सबसे बड़ी सेवा

जरूरतमंदों की मदद करना समाज की सबसे बड़ी सेवा

भामाशाह का बड़ा संकल्प: 60 सरकारी स्कूलों में 3000 स्वेटर वितरण का शुभारंभ

बन्शीलाल धाकड़

स्मार्ट हलचल|बड़ीसादड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक महात्मा गांधी विद्यालय गुंदरपुर में मंगलवार को समाजसेवी भामाशाह प्रकाश चंद्र मेहता एवं भाजपा नगर अध्यक्ष धनपाल मेहता द्वारा 71 जरूरतमंद विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर वितरित कर इस वर्ष शरद ऋतु के स्वेटर वितरण अभियान की शुरुआत की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र मेहता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहां की “जरूरतमंद की सहायता करना ही समाज की सबसे बड़ी सेवा है उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और शिक्षा को जीवन की प्राथमिकता बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को नशा-मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई। संस्था प्रधान श्रीमती देवकन्या रेगर ने कहा कि धनपाल मेहता प्रतिवर्ष जरुरतमंद विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र एवं स्वेटर प्रदान कर रहे हैं। कई वर्षों से जरूरतमंद विद्यार्थियों की लगातार मदद की वजह से अब मेहता को क्षेत्र में भामाशाह के रुप में जाना जाने लगा है। शारीरिक शिक्षक उदय सिंह रावत ने बताया कि भामाशाह मेहता ने 12 वर्षों में 36000 से अधिक जरूरतमंदों को स्वेटर जैकेट स्कूल ड्रेस स्कूल बैग टोपे मोजे की मदद कर चुके है। मेहता सर्दी प्रारंभ होते ही दूर दराज के सरकारी स्कूलों में जरुरतमंद विद्यार्थियों को ढूंढ़ने निकल पड़ते है। सर्दी की ऋतु में जरुरतमंद विद्यार्थियों को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए हर रोज किसी न किसी स्कूल में स्वेटर बांटते नजर आते है। भाजपा नगर अध्यक्ष धनपाल मेहता ने बताया कि इस वर्ष 60 विद्यालयों के 3000 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए जाएंगे स्वेटर वितरण का कार्य प्रतिदिन 20 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने समाज के सभी नागरिकों से अपील की कि वे भी जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता के लिए आगे आएँ एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद करें दीपक धाकड़ राजेंद्र कुमार ने तिलक साफा व उपरना पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रियांशी मेहता मोहित मेहता पूर्व सरपंच नाथू सिंह मीणा उपसरपंच ओंकार सिंह मीणा प्रीतम कुमार गरासिया दिनेश कुमार मीणा अंबालाल मीणा इंदु बेन डिंडोर संविदा कर्मी विधीत रावल प्रीतेश जैन ग्रामीणजन विद्यालय स्टाफ व सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES