Homeभीलवाड़ाअसहाय वर्ग के बच्चों के खिल उठे चेहरे जब हाथ में आई...

असहाय वर्ग के बच्चों के खिल उठे चेहरे जब हाथ में आई गुलाल,पिचकारी जैसी सामग्री

असहाय वर्ग के बच्चों के खिल उठे चेहरे जब हाथ में आई गुलाल,पिचकारी जैसी सामग्री

शीतला सप्तमी की पूर्व संध्या पर श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान की पहल

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडास्मार्ट हलचल/सेवा, समपर्ण ओर संस्कार निर्माण के लक्ष्य से कार्यरत श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान भीलवाड़ा की ओर से रविवार को शीतला सप्तमी के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर असहाय व निर्धन वर्ग के बच्चों के चेहरों पर खुशियां बिखरने के लिए गुलाल,पिचकारी,चॉकलेट,नमकीन आदि के पैकेट वितरित किए गए। शांतिभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान की पहल से रंग पर्व से पूर्व इस तरह की सामग्री प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। संस्थान के मंत्री नितिन बापना ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को संस्थान द्वारा इस तरह के पैकेट वितरित किए गए ताकि वह भी पर्व की खुशियों का आनंद प्राप्त कर सके। संस्थान के अध्यक्ष पुखराज चौधरी ने बताया कि संस्थान द्वारा असहाय व पीड़ित मानवता की सेवा व जीवदया के निमित विभिन्न कार्य किए जा रहे है। समारोह में शांतिभवन श्रीसंघ के मंत्री सुशील चपलोत, मण्डल के उपाध्यक्ष हुक्मीचंद खटोड़,सह मंत्री जयप्रकाश आंचलिया, कोषाध्यक्ष मुकुल सूरिया, आशीष चौधरी, जितेश चपलोत, पीयूष सूरिया, मनीष बड़ोला, अजीत डूंगरवाल, अर्पित चौधरी, अभिषेक सिसोदिया, शौकीन डांगी, आशीष लुंकड़, नवरतन सामर सहित कई सदस्य मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES