Homeभीलवाड़ाअतिक्रमियों के आगे बेबस पंडेर प्रशासन, आम रास्ते पर पक्का निर्माण ग्रामीणों...

अतिक्रमियों के आगे बेबस पंडेर प्रशासन, आम रास्ते पर पक्का निर्माण ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

अतिक्रमियों के आगे बेबस पंडेर प्रशासन, आम रास्ते पर पक्का निर्माण ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

(आज़ाद नेब)

स्मार्ट हलचल/जहाजपुर आम रास्ते पर सालों से कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमियों पर पंडेर प्रशासन या तो उन पर मेहरबान है या उनके आगे बेबस है जिसके चलते अब तक आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने मे नाकाम रहा है।

इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार सत्यनारायण आचार्य को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में यह मामला ग्राम पंचायत पंडेर के जवाहर कॉलोनी बताया गया है। जिसमें ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा कि 19 फरवरी 2020 मे लगे जन सुनवाई के कैम्प में तत्कालीन उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी। 99a27a37 8e96 4be0 a299 8a4017ef73f9तत्कालीन उपखंड अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जेसीबी मशीन से रास्ते के अतिक्रमण को ध्वस्त भी करवा दिया था। लेकिन कुछ महीनों में ही अतिक्रमियों द्वारा रास्ते को वापस अवरूद्ध कर पक्का निर्माण कार्य कर दिया। जिससे जवाहर कॉलोनी वासियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जवाहर कॉलोनी वासियों ने ज्ञापन में आगे यह भी बताया कि पुर्व वार्ड पंच द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए ग्राम पंचायत को गलत तथ्य की जानकारी देकर अपने पति के नाम इसी जगह का पट्टा चाहा था जिस पर तत्कालीन सरपंच ने पट्टा बनाकर उस हस्ताक्षर भी कर दिए थे लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ने इस पट्टे पर हस्ताक्षर करने से पहले जांच पड़ताल की जिसमें पट्टे की जगह गलत पाई गई जिसके चलते पट्टा भी नहीं मिला। कॉलोनी वासियों पंचायत द्वारा बनाए गए पट्टे को भी खारिज करने की मांग की है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES