मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन के बाद सफाई जुटा में द हेल्पलाइन हेंड संगठन
भीतरिया कुंड में स्वच्छता अभियान: द हेल्पलाइन हेंड ने दिखाया सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण
कोटा।स्मार्ट हलचल|सामाजिक संगठन द हेल्पलाइन हेंड की ओर से शुक्रवार को भीतरिया कुंड में व्यापक सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के बाद फैली गंदगी को हटाना और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
अभियान में संगठन के सक्रिय सदस्य अंशुल माहेश्वरी, राहुल सुवालका, रुद्राक्ष भारद्वाज, तपन काबरा, दीपक सुथार, मनोज चौधरी, भरत सुमन, शुभम नागर, लोकेश प्रजापति, पिंटू कुमार, हेमंत कुमार, रवि शर्मा, एडवोकेट बीटा स्वामी एवं आरती जनार्दन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सदस्यों ने बताया कि सफाई के दौरान कई मूर्तियाँ और आसपास फैला कचरा सबसे बड़ी चुनौती बनी, लेकिन संगठन के सदस्यों और स्थानीय लोगों के सहयोग से यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि सिर्फ एक दिन की सफाई से स्थायी बदलाव संभव नहीं है, इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजनों के बाद मूर्तियों व सामग्री का उचित निस्तारण करें और आसपास स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें।
समूह 150 से अधिक सक्रिय सदस्य है जो सामाजिक सेवा की भूमिका का निर्वहन करते है।


