भीलवाड़ा । सदा बहार फिल्म सुपर स्टार धर्मेंद्र का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । गली नां 6 आदर्श भवन के सामने वर्धमान कॉलोनी भीलवाड़ा में भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर जूनियर कलाकार राजेंद्र लोढ़ा ने धर्मेंद्र की फिल्मों के गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। नरेंद्र लोढ़ा और मनु बाबा ने सभी निवासियों को आमंत्रित किया। इस भव्य कार्यक्रम में रिटायर्ड प्रिंसिपल राजेंद्र जोशी ने मंच संचालन किया साथ ही धर्मेंद्र की मिमिक्री भी करते रहे। आयोजन की व्यवस्था सतीश शर्मा (मन्नू बाबा) एवं नरेंद्र कुमार लोढ़ा ने की। इस अवसर पर निर्मला, कविता अशोक, रश्मिका, शोभा एवं शिखा लोढ़ा ने अपनी प्रस्तुति दी। अंत में सतीश शर्मा एवं नरेंद्र लोढ़ा ने सबको धन्यवाद अर्पित किया।


