इंजीनियर रवि मीणा
स्मार्ट हलचल
कोटा : सांगोद हज़रत इमाम हुसैन की याद में अलम अलम सजदे का जुलूस निकाला गया पंचायत इमामचोक सदर अकील गोरी व सलीम अंसारी ने बताया कि मोहर्रम महा की सात तारीख़ गुरूवार को पटेलीया पाडा सदर शौक़त अंसारी के नेतृत्व में अलम साजदे का जुलूस मातमी घुनों के साथ गांधी चौराहे से शुरू होकर क़स्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए कलाचबुतरा अलम सजदे का जुलूस पहुचने पर फिरोज पठान व् शाकिर पठान के नेतृत्व में सभी का फूलमाला से स्वागत किया गया अलम सजदे के जुलूस में बच्चे हैरत अंगेज अखाड़े का करतब दिखाते हुए साथ चल रहे थे मार्ग में कई जगह शरबत कि छबीले लगी हुई थी जिसमें सभी को शरबत पिलाने का कार्य नौजवानों की तरफ़ से किया हुवा था पुलिस प्रशासन ने अपने जाप्त के साथ जगह जगह पुलिस की व्यवस्था की हुई थी इमाम चौक सजदो के साथ असरार अहमद रफ़ीक ठेकेदार रहमान अंसारी अख़्तर हुसैन निक्कू अंसारी आरिफ गोरी असग़र सिंगीवाला मोजूद रहे