उपखण्ड अधिकारी को कई बार ज्ञापन देने पर भी कोई कार्रवाई नही – किसान महापंचयत
स्मार्ट हलचल टोंक/निवाई तहसील के जामडोली में सुअरों से फसल नष्ट से किसान परेशान उपखंड अधिकारी सुरेश हरसोलिया के लिखित आश्वासन के उपरांत भी सुअरों के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया।अतिवृष्टि के कारण किसान की फ़सल समाप्त हो गई।ढाल के खेत जो ऊंचाई पर स्थित है वहां सूअरों ने फ़सल को नष्ट कर दिया।लिखित आश्वासन पर खरा उतरना एवं जनता की समस्याओं का निवारण करना चाहिए था परन्तु अब तक एक सुअर पालन करने वालें या वन विभाग के जिम्मेदार अफसरों को बचाया जा रहा है।जिसको लेकर किसानों ने बड़े आंदोलन की चैतावनी दी है।