Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअब हैरिटेज लुक में नजर आयेगा बून्दी रेलवे स्टेशन, प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल...

अब हैरिटेज लुक में नजर आयेगा बून्दी रेलवे स्टेशन, प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल शुभारंभ,Heritage Look Bundi Railway

अब हैरिटेज लुक में नजर आयेगा बून्दी रेलवे स्टेशन, प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

बूंदी। स्मार्ट हलचल/आने वाले दिनों में बून्दी रेलवे स्टेशन हेरिटेज लुक में नजर आयेगा। केंद्र सरकार के द्वारा चुनिंदा रेलवे स्टेशनो का रेनोवेशन करवाया जा रहा है। उसमें बून्दी के रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। करीब 6 करोड़ रुपये से स्टेशन में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कार्य वर्तमान में अंतिम चरण में चल रहे है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को बूंदी रेलवे स्टेशन के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। पीएम सुबह 10 बजे वर्चुअल जुड़ेंगे और आमजन को सौगात देंगे। कोटा बूंदी सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। अमृत भारत रेलवे योजना के तहत करीब 6 करोड़ की लागत से बूंदी रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण हो रहा है, जिसमें अप्रोच रोड ,4 बुकिंग काउंटर,एंट्री एक्सिट, तीनों वेटिंग हॉल का पुनर्निर्माण होगा। साथ ही नए पे एंड यूज वाशरूम और नई पार्किंग बनाई जा रही है। जिसके बाद बूंदी स्टेशन का लुक बदला-बदला सा आधुनिक नजर आने वाला है। करोड़ों की लागत से करवाई जा रहे विकास कार्यों का युद्ध स्तर निर्माण कार्य जारी हैं। इन कार्यो से आने वाले समय में यात्रियों को भरपूर सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
बूंदी स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रवि कुमार मीना ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 554 रेलवे स्टेशन के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ और लोकार्पण करेंगे। उन चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में बूंदी रेलवे स्टेशन का भी नाम शामिल है। जहां पर करोड़ों की लागत से हो रहे विकास कार्यों को पीएम जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि बून्दी स्टेशन पर विकास कार्यों का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही यह कार्य पूरे होंगे। 3 दिन पूर्व डीआरएम कोटा मनीष तिवारी द्वारा बूंदी स्टेशन का औचक निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया गया था। डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय , सीनियर डीईई संजय काश्तकार साथ ही मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्टेशन अधीक्षक हनुमान मीना एवम अन्य सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे।

बलुआ पत्थर का किया जा रहा उपयोग

केंद्र सरकार द्वारा बून्दी रेलवे स्टेशन पर करवाये जा रहे विकास कार्यो में धौलपुर के बलुआ पत्थर का उपयोग किया जा रहा है। इस पत्थर से ही स्टेशन के अंदर और बाहर हैरिटेज लुक देने के प्रयास किये जा रहे है। स्टेशन के प्रवेश से लेकर पूरी बिल्डिंग पर बलुआ पत्थर का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यो से बून्दी स्टेशन की सूरत बदल जाएगी। यहा आने वाले यात्रियों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

बून्दी स्टेशन में एक उत्पाद की स्टाल लगेंगी

बूंदी रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों की श्रृंखला में स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद की स्टाल भी लगाई गई है। जहां पर स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए दी जाएगी। इस एक स्टेशन एक उत्पाद की स्टाल का लगाने के पीछे रेलवे बोर्ड का उद्देश्य है कि वहां के लोकल प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार हो। ताकि रेलवे स्टेशन पर आने वाली विभिन्न राज्यों की ट्रेनों के यात्रियों को स्टॉल पर प्रोडक्ट का लाभ मिल सके और लोकल प्रोडक्ट की प्रदेश भर में पहचान भी हो सके। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रवि कुमार मीना ने बताया गया की बूंदी स्टेशन का 26 फरवरी को उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से बूंदी वासियों से जुड़ेंगे और नए बूंदी स्टेशन की सौगात देंगे। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में बूंदी जिले के जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES