जान की परवाह नहीं एक स्कूली छात्र को सिर पर बिठाकर बाइक चला रहा….हादसा हुआ तो किसको जिम्मेदार ठहराएंगे..?
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त होने वाली छोटी-छोटी गलतियां बड़े हादसों की वजह बनती हैं।गलती किसक होती हैं और उसका हर्जाना किसको भुगतना पड़ता है।असुरक्षित वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग सक्रिय नजर नहीं आ रहा है वही ग्रामीण क्षेत्रों में तो खुलेआम परिवहन विभाग और सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है।खामोर गांव में एक युवक खुलेआम हादसे को न्योता देता दिखाई दे रहा है।ग्रामीणों की माने तो यह युवक खामोर का है और कालबेलिया जाती का गोवर्धन कालबेलिया हैं जो स्कूल की छुट्टी होने पर अपने परिवार के छात्रों को लेकर वापस घर जा रहा है।बाइक सवार चालक सहित 9 जने बाइक पर ठूस ठूस कर भरे हुए दिखाई दे रहे हैं वही एक स्कूल ड्रेस पहने छात्र को चालक ने अपने सिर पर बिठा रखा है।इस बाइक सवार के असुरक्षित स्थिति का का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया है और सोशल मीडिया पर डाला है।एक गाड़ी पर 8 स्कूली बच्चे व एक चालक बैठा हुआ है वही खामोर गांव में सड़क निर्माण का कार्य भी चल रहा है पाइप लाइन डाली जा रही है कीचड़ हो रहा है अगर इस बीच हादसा हुआ तो कौन जिम्मेदार होता।वही हादसे का प्रमुख कारण भी अत्यधिक लॉड को ही माना जाता है एक बाइक पर 9 जने एक छात्र को सिर के ऊपर बैठकर हीरोगिरी करता दिखाई दे रहा युवक।छोटे बच्चों की जान जोखिम में डालकर एक छात्र डंडे से भी पीछे लटका हुआ।छोटे बच्चों के लिए खतरे से खाली नहीं हैं।वही अत्यधिक लॉड व सवारी होने से असंतुलित होकर दुर्घटना हुई या सामने वाले से खुद टकराया तो सामने वाले के सिर मंड जायेगी दुर्घटना की जिम्मेदारी.