सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कल गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत ध्वजारोहण के साथ होगी, सवाईपुर क्षेत्र में गणतंत्र दिवस कल शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई सभी सरकारी कार्यालय में 2019 किया जाएगा सवाईपुर बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, ढ़ेलाणा, सोपुरा, सालरिया, रेड़वास, किशनगढ़, कांदा, कुड़ी, बोर खेडा, खजीना, सोलंकिया का खेड़ा, जित्यास, कालिरडिया, नोहरा, खरेड़ आदि कई गांवों के राजकीय विद्यालयों में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा, जहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, वही प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व भामाशाहों को भी सम्मानित किया जाएगा ।।