हाईमास्ट लाइटे चालू नहीं होने से ग्रामीणों में रोष।
नागपाल शर्मा
अलवर:- स्मार्ट हलचल/प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे के पुराना बाजार में रोड किनारे लगी हाई मास्क लाइट करीब पांच माह से चालू नहीं होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि बैरवा बस्ती व रैणी चौराहा पर भी पूरी लाइटें नहीं जूड रही है उन्हे भी चालू करवाए।ग्रामीणों ने बंद पड़ी हुई हाई मास्क लाइटों को चालू करवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि हाई मास्क लाइटों को चालू कराने के लिए ग्राम पंचायत से बार बार मांग की जा चुकी है। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अतः ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक मांगी लाल मीणा,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मोहर सिंह मीणा व प्रशासन से हाई मास्क लाइटों को चालू करवाए जाने की मांग की है। साथ ही बालिका विद्यालय के नजदीक शीतला माता के पास और बाराही माता के पास मेंला स्थल पर हाई मास्क लाइट लगवाये जाने मांग की है।