स्मार्ट हलचल|चौमहला|चौमहला-उन्हैल सड़क पर रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेरखेड़ा जीएसएस के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार बाइक जा घुसी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। थानाधिकारी रामकरण कटारिया ने बताया कि चौमहला की ओर से आ रहे श्यामलाल पुत्र मनालाल बागरी निवासी कीटिया और प्रभुलाल पुत्र जुझार निवासी कुमटिया बाइक पर सवार थे। खेरखेड़ा जीएसएस के पास खड़े ट्रक में उनकी बाइक जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों को सिर में गंभीर चोटें आईं। रात में ही एंबुलेंस से दोनों को चौमहला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह पुलिस ने परिजनों के परिचय बयान के आधार पर पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।