*घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल *पुलिस जांच में जुटी
(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/स्मार्ट हलचल/किशनगढ़ में तेज रफ्तार थार जीप ने एक स्कूली छात्रा को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई। घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सहम गए हैं।
बताया जाता है कि घटना के बाद मार्बल सिटी किशनगढ़ में स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वे रिहायशी इलाकों में तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जाखड़ सीनियर स्कूल के निदेशक डॉ. एस.डी. जाखड़ ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को बस में बैठाने और उतारने के समय सतर्क रहें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।
पूर्व विधायक सुरेश टाक ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रिहायशी इलाकों में तेज रफ्तार वाहन दौड़ाना गंभीर समस्या है, जिस पर प्रशासन को तुरंत अंकुश लगाना चाहिए। पुलिस का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की बजरंग कॉलोनी रामनेर रोड की है, जहां स्कूल बस से उतरकर घर जा रही 9वीं कक्षा की छात्रा मोनिका को तेज रफ्तार और अनियंत्रित थार जीप ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मोनिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर ली है। गांधीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।