बीगोद@ आंगन की चिड़ियां को कुचल गया तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्रॉली, हुई मौत
बीगोद/स्मार्ट हलचल/कस्बे के नजदीक मालीखेड़ा गांव में एक ट्रेक्टर ट्रॉली ने सोमवार को घर के बाहर खेल रही मासूम को कुचल दिया। जिससे मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सोपा।
थाना प्रभारी सुनील बेड़ा ने बताया की मालीखेड़ा गांव में घर के बाहर खेल रही जान्हवी पिता प्रकाश रेगर उम्र ढाई वर्ष को एक ट्रेक्टर ट्रॉली चालक ने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है।
घर के आंगन में खेल रही मासूम बच्ची की ट्रेक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मृतक बच्ची के माता और पिता को ढांढस बंधाया।
बच्ची की मौत के सदमे में मां का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। कुछ देर पहले घर के आंगन में खेल रही परिवार की चहेती जान्हवी अब इस दुनियां में नही रही है।
मालीखेड़ा गांव के तंग रास्तों पर तेज गति से ट्रेक्टर ट्रॉली दौड़ते है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की परंतु सुनवाई नही होती है।
ट्रेक्टर चालक तेज आवाज में फिल्मी गाने भी बजाते है जिससे ग्रामीणों को रात भर सोने नही देते।