Homeभीलवाड़ाहाईकोर्ट के दखल के बाद पुष्पा टांक फिर बनी करेडा पंचायत कि...

हाईकोर्ट के दखल के बाद पुष्पा टांक फिर बनी करेडा पंचायत कि प्रशासक

राजेश कोठारी

करेडा – करेडा ग्राम पंचातय के पद पर गुरूवार को हाई कोर्ट के दखल के बाद पुनः पुष्पा टांक को प्रशासक पद पर नियुक्त किया गया । जानकारी के अनुसार 5 माह पूर्व पंचायत राज विभाग द्वारा प्रशासक पुष्पा टांक को निलंबित किया गया था। जिसके बाद उपसरपंच पवन बडौला को प्रशासक बनाया गया मगर बडोला को चार्ज देने से पूर्व ही उन्हे भी निलंबित किया गया। और फिर गोपाल कृष्ण महात्मा को प्रशासक पद पर नियुक्ति दी गई। मगर टांक और बडोला ने अपने निलंबन को गलत बताते हुए हाई कोर्ट में रिट दायर कि जिस पर दोनो को हाई कोर्ट से स्थगन मिला मगर स्थगन कि पालना 4 माह से नही हुई। इसके बाद अब हाई कोर्ट के दखल के बाद टांक और बडोला को गुरुवार को ग्राम पंचायत भवन में सचिव सरजीत सिंह ने प्रशासक समिति सदस्य कि सदस्या दिलाई गई और पुष्पा टांक को प्रशासक पद पर नियुक्ति दी गई ।
इधर प्रशासक के पद पर टाकं की नियुक्ति के समाचार मिलते ही समर्थकों ने खुशी मनाते हुए पंचायत के बाहर आतिशबाजी की

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES