भीलवाड़ा । मांडल थाना क्षेत्र के शाहपुरा तिराहे के पास शुक्रवार अल सुबह एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई । घटना नेशनल हाइवे 48 की है । जहां पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रक आगे खड़े ट्रक से जा टकराया । इस हादसे में मतया खास बिहार निवासी 40 वर्षीय ललन प्रसाद की मौके पर मौत हो गई । वही हाइवे पर वाहनों का जाम लग गया सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर जाम को खुलवाया साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मांडल अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया और अग्रिम कार्यवाही शुरू की । जानकारी में सामने आया की यह हादसा सामने आ रहे दूसरे वाहन की लाइट की तेज रोशनी के कारण हुआ चालक को दिखा नही और वह नियंत्रण खो बैठा और आगे खड़े ट्रक से उसका ट्रक जा भिड़ा टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए ।


