Homeराजस्थानजयपुर अलवरहाइवे पर पुलिस चौकी निर्माण से अपराधी प्रवृति व असामाजिक तत्वों पर...

हाइवे पर पुलिस चौकी निर्माण से अपराधी प्रवृति व असामाजिक तत्वों पर लगेगी लगाम-राज्य मंत्री गुर्जर,Highway Police Post Construction

Highway Police Post Construction
अमरगढ में हाइवे पर राज्य मंत्री व बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने किया नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का रिमोट दबाकर लोकार्पण,

चारदिवारी के लिए पंचायत समिति से तीन लाख रुपए की घोषणा,
न्यूज़-
स्मार्ट हलचल/कस्बे में मेगा हाइवे पर स्थित नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का शनिवार को राज्य मंत्री बीज निगम अध्यक्ष राजस्थान सरकार धीरज गुर्जर ने फीता काटकर व इलेक्ट्रिक सिस्टम से रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण किया। पुलिस चोकी के लोकार्पण के दौरान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने कहा कि पुलिस विभाग लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। जबकि असामाजिक तत्व अपराधी लोगों के साथ अन्याय या अत्याचार करते हैं तो लोग सबसे पहले न्याय की आशा लेकर पुलिस के पास ही आते हैं। अमरगढ़ हाइवे पर बनी इस पुलिस चौकी भवन का निर्माण से आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। वही ग्रामीणों की मांग पर धीरज गुर्जर ने चौकी के चार दिवारी के लिए 3 लाख रुपये की पंचायत समिति से घोषणा की। साथ ही चौकी में दो दिन के अंदर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर चौकी में प्रभारी के लिए एएसआई लगवाने एवं स्टाफ लगाने के लिए अवगत कराया। कार्यक्रम में मौजूद शाहपुरा एएसपी किशोरी लाल ने स्टाफ के इस मामले को तुरंत एसपी को अवगत कराकर चौकी मैं एएसआई लगवाने की बात कही। कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने चौकी परिसर में पौधा रोपण भी किया। इस दौरान जहाजपुर पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बेरवा, थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी, चौकी भवन भेंटकर्ता एवं भामाशाह बिजेंद्र कुमार गोयल, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, विपिन गोयल, माइंस प्रबंधक हाजी शरीफ मोहम्मद मंसूरी, रूपेंद्र सिंह कानावत, रविंद्र सिंह जुनेजा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष युवराज सेन,इरफान मंसुरी,महेंद्र पाटनी,शिवराज सिंह, आदि ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया व एसएचओ पचौरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन मोहम्मद शाबिर रंगरेज ने किया। इस दौरान इरफान मंसूरी,अकरम मंसूरी, पूर्व सरपंच राम गोपाल शर्मा, पूर्व सरपंच मदन लाल टेलर, घनश्याम पोरवाल, छितर लाल धाकड़, बाबू मेवाती असलम सहित आदि लोग मौजूद रहे। साथ ही अधिकारियों ने नवीन पुलिस चौकी भवन निर्माता बिजेंद्र कुमार गोयल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
किया रिमोट सिस्टम से लोकापर्ण -मुख्य अतिथि राज्य मंत्री बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, एडिशनल एसपी किशोरी लाल,डिप्टी हंसराज बैरवा,भामाशाह बिजेन्दर कुमार गोयल,थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी,हाजी शरीफ मोहम्मद मंसुरी ने इलेक्ट्रिक रिमोट सिस्टम से बटन दबाकर लोकार्पण किया वही नवनिर्मित पुलिस चौकी का फीता काटकर रोली बन्धन खोलकर शुभारंभ किया वही वैदिक मंत्रोचारण से पूजा अर्चना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -