बेरा । भेरुलाल गुर्जर
अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक गुजरात से खाली डिब्बे का कार्टून भरकर रवाना हुआ जो बेरा चौराहे के समिप भारत पेट्रोल पंप के पास तकनीकी खराबी के कारण सड़क के बीच ही खड़ा हो गया जिसको साइड में नहीं हटाने के कारण शुक्रवार सुबह 3:00 बजे पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे खाली डिब्बे के कार्टून बिखर गए वही इस दौरान तीसरे वाहन ने फिर एक ट्रेलर को टक्कर मार दी जिससे टेलर का संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया ट्रेलर में पत्थर भरे हुए थे । तीनों वाहनों में इतनी जबरदस्त भिड़ंत थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए एक चालक ने बताया कि भिड़ंत में ड्राइवर व साथी घायल हो गए सूचना पर हाईवे एंबुलेंस एवं नानकपुरा चौकी प्रभारी हंसराज गुर्जर मौके पर पहुंचे घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया हाईवे के बीच ट्रकों को हटवा कर हाईवे सुचारू करवाया ।