Homeभीलवाड़ाचित्तौड़गढ़ हाइवे बना खूनी सड़क, ट्रक–बाइक भिड़ंत,बिजली विभाग के तकनीकी सहायक की...

चित्तौड़गढ़ हाइवे बना खूनी सड़क, ट्रक–बाइक भिड़ंत,बिजली विभाग के तकनीकी सहायक की मौके पर मौत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा–चित्तौड़गढ़ हाईवे एक बार फिर खूनी सड़क में तब्दील हो गया। सोमवार शाम को बनास नदी की पुलिया के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार और लापरवाही का दंश झेलते हुए एक 30 वर्षीय बिजली विभाग के लाइनमैन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बाइक पर जाते वक्त छिन गई ज़िंदगी

मृतक की पहचान पूनम चंद्र (30) पुत्र कैलाश चंद्र स्वर्णकार, निवासी ओझियाना के रूप में हुई है, जो हमीरगढ़ बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। सोमवार शाम वह अपनी बाइक से हमीरगढ़ से भीलवाड़ा की ओर जा रहा था। किसी को अंदेशा भी नहीं था कि यह उसकी आख़िरी यात्रा साबित होगी।

डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक, फिर पलटकर बना मौत का फरिश्ता

जैसे ही पूनम चंद्र बनास नदी की पुलिया के पास पहुंचा, पीछे से तेज गति से आ रहा एक ट्रक अचानक डिवाइडर पर चढ़ गया। संतुलन बिगड़ते ही ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे बाइक सवार लाइनमैन पर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि पूनम चंद्र बाइक सहित ट्रक के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

हादसे की सूचना मिलते ही हमीरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद राय के नेतृत्व में पुलिस ने दो लोडर मशीनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को सीधा करवाया और उसके नीचे दबे शव को बाहर निकाला।

शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया, जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जाएगा। पुलिस ने ट्रक को डिटेन कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

गांव में पसरा मातम, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही ओझियाना गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर का सहारा छिन जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

सवालों के घेरे में हाईवे की सुरक्षा

स्थानीय लोगों ने हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े किए हैं। यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि तेज रफ्तार, भारी वाहनों की अनदेखी और सुरक्षा इंतज़ामों की कमी किस तरह मासूम ज़िंदगियां निगल रही है। सवाल यह है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES