Hindaun buying and selling
क्रय विक्रय की वेस कीमती जमीन प्रकरण के निस्तारण का मुद्दा उठाया,
नगर परिषद सभापति ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक पक्ष के साथ सहयोग का भरोसा दिलाया
स्मार्ट हलचल मदन मोहन गर्ग
हिंंडौनसिटी।स्मार्ट हलचल/शहर के करौली रोड स्थित किरण पैलेस में गुरुवार को हिंडौन के विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड हिंडौन की वार्षिक आमसभा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें 2 घंटे की बैठक में 65 लाख 60 हजार का बजट ध्वनि मत से पारित हो गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। जिनका प्रधान व्यवस्थापक अलका गुर्जर और अध्यक्ष भूपेंद्र सोलंकी ने तर्क के साथ जब आप प्रस्तुत किया।उल्लेखनीय है कि हिंडौन के विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा दोपहर 11:30 बजे से करौली रोड स्थित किरण पैलेस में प्रस्तावित थी। लेकिन निर्धारित समय पर कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित करना पड़ा और 1 घंटे पश्चात दोपहर 12:30 बजे फिर से बैठक की कार्रवाई शुरू हुई । आयोजित बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव और विशिष्ट स्थिति नगर परिषद हिंडौन के सभापति बृजेश कुमार, पंचायत समिति हिंडौन प्रधान विनोद कुमार, उपभोक्ता भंडार के जिला अध्यक्ष गोपाल लाल मीना व उप रजिस्टार सहकारी समितियां करौली अवतार सिंह मीणा का समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सोलंकी, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह मीणा, ओम प्रकाश वर्मा, निरंजन सिंह, रतिराम, पुष्पेंद्र सिंह, विजय सिंह सहित प्रधान व्यवस्थापक अल्का गुर्जर व कैशियर सुरेंद्र शर्मा ने माला और साफा पहनकर स्वागत किया। बैठक के दौरान सबसे पहले समिति अध्यक्ष सोलंकी ने उपस्थित अतिथियों और समिति पदाधिकारी व सदस्यों का स्वागत अपने उद्बोधन के माध्यम से करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। जिसमें उन्होंने समिति की सदस्यता का विवरण, हिस्सा राशि विवरण, व्यापार और व्यवसाय, मेडिकल व्यवसाय व नवाचार आदि से उपस्थित सदस्यों और पदाधिकारी को विस्तार से अवगत कराया। इसके बाद प्रधान व्यवस्थापक अलका कुमारी गुर्जर ने आम सभा के एजेंडा को बिंदुवार पढ़कर सुनाया। जिसमें सबसे पहले गत वर्ष आम सभा की बैठक की पुष्टि पर विचार विमर्श के लिए मुद्दा रखा। जिसका सभी ने समर्थन किया । इसके बाद समिति की गत 5 वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट एवं अंकेक्षण पूर्ति के अनुमोदन का प्रस्ताव रखा। जिसका भी सभी ने ध्वनि मत से समर्थन किया और प्रस्ताव पास किया। इसी दौरान समिति के वर्ष 2023-24 में वैधानिक अंकेक्षण हेतु अंकेक्षक नियुक्त करने पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा समिति के वर्ष 2023-24 के प्रस्तावित बजट के लिए अनुमोदन हेतु विचार विमर्श किया गया। जिसका सभी ने ध्वनि मत से समर्थन किया । आयोजित बैठक के दौरान समिति की जमीन की निस्तारण पर भी विचारों वर्ष किया गया। जिसमें समिति के वरिष्ठ सदस्य गजेंद्र सिंह बैनीवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि लंबे समय से समिति की बसें कीमती जमीन का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है । इसकी अब तक की उपलब्धि और कार्रवाई से पदाधिकारी को और सदस्यों को अवगत नहीं कराया गया है। जिस पर समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने स्पष्ट करते हुए बताया कि मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है । जिसमें समिति के वकील से बार-बार संपर्क बनाए हुए हैं और शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया जा रहा है । इस दौरान अपने उद्बोधन में नगर परिषद के सभापति बृजेश जाटव ने कहा कि नगर परिषद के सभापति होने से पहले किसान भी हैं । इसलिए किसानों की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं। और हमेशा किसानों के हित में सोचते हैं । उन्होंने भरोसा दिलाया कि समिति की जमीन के प्रकरण में नगर परिषद का रवैया हमेशा सकारात्मक है और आगे भी रहेगा । मामला कोर्ट में प्रक्रिया अधीन है निस्तारण के बाद ही समाधान हो सकेगा। इसके अलावा समिति के सदस्यों ने किसानों को जरूरत के समय पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध कराने, कीटनाशक दवाइयां की समय पर व्यवस्था करने एवं समर्थन मूल्य पर खरीद के समय उचित व्यवस्थाएं करने की भी बात रखी। जिस पर समिति के अध्यक्ष एवं प्रधान व्यवस्थापक में सभी पदाधिकारी को व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने का भरोसा दिलाया।