Homeराजस्थानभरतपुर करौलीहिंडौन में कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव ने भरा नामांकन, समर्थकों के साथ...

हिंडौन में कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव ने भरा नामांकन, समर्थकों के साथ रैली निकालकर पहुंची, सीट से दूसरा नामांकन दाखिल,Hindaun Congress Nomination

Hindaun Congress Nomination

स्मार्ट हलचल, अजीम खान चिनायटा

हिंडौन सिटी /विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को दूसरा आवेदन रिटर्निंग अधिकारी के सामने जमा हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव ने रिटर्निंग अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया के साथ निर्वाचन विभाग की टीम ने नामांकन पत्रों की जांच की कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव जुलूस के रूप में करौली जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवराज मीणा सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय परिसर में पहुंची वहीं नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग अधिकारी के सामने अपने प्रस्तावकों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें शिक्षा, आयु, संपत्ति का भी विवरण दिया गया यहां 30 अक्टूबर से शुरू हुए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को दूसरा नामांकन दाखिल हो पाया है। उपखंड कार्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नजर आए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -