स्मार्ट हलचल/
हिण्डौन के जिला अस्पताल में पहली बार डॉ. नंदमोहन सुमन ने ट्रॉमेटिक मोतियाबिंद का किया सफल ऑपरेशन,Hindaun hospital successful operation
मदन मोहन भास्कर
हिण्डौन सिटी/ स्मार्ट हलचल/ हिण्डौन के जिले अस्पताल में डॉ. नंदमोहन सुमनपहली बार एक महिला की आँख में चोट लगने से पैदा हुए ट्रॉमेटीक मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया।
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता नें बताया कि निसुरियान का पुरा,फुलवाड़ा निवासी 40 वर्षीय सरोज देवी के दो साल पहले आँख में चोट लग गईं थी। जिसके कारण दिखना बंद हो गया था। 20 दिन पहले महिला नें जिला अस्पताल में कार्यरत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नंदमोहन सुमन को आँखो को दिखाया। जिसकी जाँच करने पर पता लगा की महिला की आँख में ट्रॉमेटीक मोतियाबिंद था और झिल्ली फ़टी हुई थी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नंदमोहन सुमन नें बताया कि इंसान के वैसे तो मोतियाबिंद किसी भी उम्र में हो सकता है। जिसको आसानी से ऑपरेट किया जाता है,लेकिन आँख में किसी चोट लगने के कारण बनने वाले ट्रॉमेटीक मोतियाबिंद गंभीर होता है। इसमें लेंस को लगाने वाली झिल्ली पूर्णतः फ़टी हुई थी। इसलिए लेंस को नई विधि द्वारा पुतली के आगे लगाया गया।
उन्होंने बताया की इस तरह के आपरेशन अभी तक जयपुर में होते थे। सरकारी अस्पताल में इस ऑपरेशन में लगने वाला लेंस भी उपलब्ध नहीं था एवं महिला की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते डॉ. सुमन द्वारा अपने निजी खर्चे से लेंस मंगाकर पहली बार ट्रॉमेटिक मोतियाबिंद का सरकारी अस्पताल में सफल आपरेशन कर पुतली के आगे लेंस प्रत्यारोपण किया गया। ऑपरेशन के दूसरे दिन महिला की आँख पर लगी पट्टी हटाई तो पहले की तरह वापिस से दिखने लग गया। ऑपरेशन के दौरान डॉ. नंदमोहन सुमन के साथ नेत्र सहायक पूरनमल मीना का भी सहयोग रहा।