अजीम खान चिनायटा
हिंडौन सिटी /स्मार्ट हलचल/जाट छात्रावास में हुआ जाट समाज 84 का होली मिलन समारोह का आयोजन।
हिंडौन सिटी युवा जाट समाज चौरासी द्वारा जाट छात्रावास हिंडौन सिटी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें प्रोग्राम की शुरुआत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन करने से प्रारंभ हुआ युवा जाट समाज 84 मीडिया प्रभारी नाहर सिंह डागुर ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्रानंद स्वामी ध्रुव घटा वाले महाराज ने कहा कि किसी भी समाज को अगर आगे बढ़ाना है तो सबसे पहले शिक्षा और उसका संगठित रहना बहुत जरूरी है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नेम सिंह फौजदार, विपीनेश चौधरी मिस्टर एशिया बॉडीबिल्डिंग चार टाइम गोल्ड मेडलिस्ट एवं बॉडीबिल्डर पवन जाखड़ पवन जाखड़ जाट समाज 84 के नवनियुक्त अध्यक्ष गज्जा थानेदार रहे मंच संचालन विजय सिंह डागुर जटनंगला ने किया हरदेव म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा बहुत ही बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राधा कृष्ण ने अपने मनमोहक नृत्य के साथ आयोजन को भक्ति मय बना दिया आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं युवा जाट समाज 84 अध्यक्ष योगेश शास्त्री ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं समाज के बांधों का बहुत ही अच्छा योगदान रहा। इस मौके पर वीर सिंह बेनीवाल विनोद सोलंकी देवी सिंह डागुर दलबीर सिंह धंधावली अमर सिंह बैनीवाल उधम सिंह डागुर कप्तान सिंह मकनपुर
गौतम मोहनपुर हिम्मत सिंह पीपलहेड़ा भरोसी भाकर श्याम चौधरी चिनायठा कुलदीप तेजसिंह डागुर सतपाल डागुर विजय सिंह रायपुर हरि सिंह मास्टर काशीराम रामप्रताप ठेकेदार मानसिंह खेड़ी विजय सिंह जटनंगला विजय सिंह चिनायठा एडवोकेट कर्मेंद्र सिंह लहकोडिया राकेश डागुर ढिंढोरा मानवेंद्र शेरपुर मन्नू टाइगर गोविंद सिंह जहांगीरपुर सत्तो शेरपुर युवा जाट समाज 24 अध्यक्ष नरेंद्र डागुर आलोक देशवाल आदि लोग मौजूद रहे।


