सूरौठ।स्मार्ट हलचल/राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित की गई है। कार्यकारिणी में सूरौठ कस्बे निवासी प्रमोद तिवाड़ी को तीसरी बार प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष के अलावा एक कार्यकारी अध्यक्ष, एक संगठन महासचिव, दो प्रवक्ता, दो सोशल मीडिया प्रभारी, एक कोषाध्यक्ष सहित 10 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 10 सचिव एवं 15 कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए हैं। कार्यकारिणी में योगेंद्र सिंह मावई को अध्यक्ष, रविंद्र बेनीवाल को कार्यकारी अध्यक्ष, दलवीर चौधरी को संगठन महासचिव, प्रमोद तिवाड़ी एवं सियाराम पहलवान को प्रवक्ता नियुक्त किया है। कार्यकारिणी में विष्णु मूंडरी एवं पप्पू जाटव को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया है। इसके अलावा बत्तू लाल मीणा, समय सिंह फौजी, बृजेश भारद्वाज, जहीर खान, जीतू पहलवान, बद्री सैनी, अमृतलाल जाट, हरि सिंह मीणा, डॉक्टर बाबू खान, भागवत जाटव को उपाध्यक्ष एवं राम भरोसी डागुर, हेमराज मीणा, राहुल मीणा, नीरज बंसीवाल संजय खटाना अशरफ गद्दी, मस्तराम डोई, हरबंश घोटम, श्यामसुंदर सैनी, प्रताप जाटव को महासचिव पद पर नियुक्त किया है। कार्यकारिणी में विष्णु घोटम को कोषाध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा भरत राम जाट, सत्येंद्र सोलंकी, पंकज कमालपुरिया, रिंकू मीणा, योगेश जाटव, रामकुमार जाटव, रवि तिवारा, तैयब हुसैन, शेर सिंह गुर्जर, राजेश गुर्जर को सचिव एवं राधेश्याम जाटव, जितेंद्र शर्मा, निहाल भगत, जितेंद्र रोत्रवाल, लखन सिंह पोडवाल, गोपाल गुर्जर, गुड्डू खान, पिंटू मोडा, खिल्लन जाटव, मनीष कसाना, मानसिंह ठेकेदार, जितेंद्र गुर्जर, जगदीश चौधरी, राजेंद्र डागुर सोहन सिंह जाटव को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।