हिण्डौन की गुंजन गौड ने हैदराबाद में किया नाम रोशन
मदन मोहनभास्कर
हिण्डौन सिटी /स्मार्ट हलचल/समीप के गांव जटनंगला निवासी राजेश कुमार गौड़ की पुत्री कुमारी गुंजन गौड़ तेलंगाना बोर्ड की ओर से आयोजित माध्यमिक परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हांसिल करके अपना परचम फहराया है। प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समीप के गांव जटनगला निवासी राजेश गौड का परिवार हाल में तेलंगाना के हैदराबाद शहर में रहता है। जहां रहकर राजेश की बेटी गुंजन पढ़ाई कर रही थी । गत दिवस तेलंगाना बोर्ड की ओर से जारी किए गए परीक्षा परिणाम में गुंजन ने सभी विषयों में शत प्रतिशत अंक हासिल करके ए प्लस ग्रेड प्राप्त की है। छात्र की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। वही समाज व गांव के विभिन्न पदाधिकारी ने दूरभाष पर संपर्क करके मेधावी विद्यार्थी के परिवार को और छात्र को बधाई दी है। इधर मेरा भी छात्र ने अपनी सफलता का श्री माता-पिता और परिजनों के अलावा अपने गुरुजनों को दिया है । छात्रा भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। छात्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वह नियमित रूप से 5 से 6 घंटे अध्ययन करती और इस दौरान मोबाइल सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी।













