बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल|निंबाहेड़ा कनेरा कस्बे के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम प्रभारी सुनीता भाभी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में सुलेख, श्रुतलेख ,वाचन निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुलेख प्रतियोगिता में तनिष, पूनम , सोनाक्षी ,श्रुतलेख प्रतियोगिता में अविका, अक्षिता , मीनाक्षी , भूमिका ,अक्षरा, कल्पना, वाचन प्रतियोगिता में लाविका, दिव्या, जीविका, वेदिका निबंध प्रतियोगिता में निर्मल, दिव्या , शिवानी ,प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता का रोचक आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख विषय विद्यालयों में पढ़ाई के साथ खेल ,मोबाइल का उपयोग, हिंदी भाषा की उपयोगिता, पूर्व प्राथमिक में भाषा का माध्यम हिंदी जिसमें पक्ष में तमन्ना प्रजापत, उमंग सोडाणी, नमन धाकड़ विपक्ष में यशवंत, सुनीता, निर्मल ने अपने विचार रखें। उमंग सोडाणी व यशवंत प्रथम रहे। निर्णायक कन्हैयालाल जोगणिया, आशिक, अनुराधा धाकड़ ,योगेंद्र धाकड़ व तरुणा ने निर्णय सुनाए । इसके पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें संस्थाप्रधान रामप्रसाद धाकड़ ने बताया कि 14 सितंबर अपनी राजभाषा हिंदी को गौरव दिवस के रूप में मनाते हैं हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं वह हमारे विचार ,हमारी भावना, हमारी सभ्यताऔर संस्कृति का दर्पण है ।हिंदी सिर्फ भाषा नहीं यह हमारी रगों में बहता हुआ इतिहास है, आज के इस आधुनिक युग में जहां अंग्रेजी और अन्य विदेशी भाषाएं हमारे जीवन का अभिन्न बन चुकी है फिर भी हिंदी वह डोर है जो हमें कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक एक दूसरे को जोड़कर रखती है हिंदी हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है, उन्होंने कहा हम सबको मिलकर प्रण लेना है कि हिंदी को केवल 14 सितंबर को ही नहीं बल्कि हर दिन अपने बोलचाल व्यवहार का हिस्सा बनाना है ,हिंदी में लिखें, हिंदी में पढ़े, हिंदी में सोचें ,हिंदी में बात करें। हम सभी के द्वारा व्यवहार में लाने पर हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी सशक्त होगी और हिंदी को मजबूती प्रदान होगी। अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन कक्ष 9 के भैयाओ ने किया।