रोहित सोनी
आसींद । भारतीय हिंदू नव वर्ष मनाने को लेकर सनातन धर्म महोत्सव समिति द्वारा नगर के गोपालेश्वर महादेव हाथी वाले मंदिर आसींद रानी मंदिर लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर सहित मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया एवं संवारा गया है जगह-जगह स्वागत गेट लगाए गए हैं 9 अप्रैल मंगलवार प्रातः 11000 महिलाएं मंगल कलश यात्रा मातृशक्ति द्वारा निकल जाएगी जिसमें शिव दरबार की झांकी 1100 केसरिया रणबांकुरे महापुरुषों की झांकियां घुड़सवार देव दुर्लभ जीवंत झांकियां अखाड़े प्रदर्शन के साथ बैंड बाजो के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभा यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई रिद्धि सिद्धि फार्म हाउस पहुंचेगी जहां धर्म सभा में प्रवृत्ति होगी जहां पर सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज आनंद धाम वृंदावन द्वारा धर्म सभा को सुशोभित करेंगे