सब-हेडिंग: 16 नवंबर को जमीनी विवाद सुलझाने गई टीम पर सरियों और तलवारों से किया था हमला, शेष आरोपियों की तलाश में जुटी विशेष टीमें
बूंदी/हिंडोली (स्मार्ट हलचल/ब्यूरो)जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में 16 नवंबर को पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देशन में हिंडोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी पर हमला करने और राजकार्य में बाधा डालने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जमीनी विवाद सुलझाने गई थी पुलिस
गौरतलब है कि 16 नवंबर 2025 को एएसआई मणिराज सिंह मय जाब्ता सरकारी वाहन से कूकड़ा डूंगरी माल (बड़ा नयागांव) में जमीनी विवाद और झगड़े की सूचना पर पहुंचे थे। मौके पर सरबजीत सिंह पक्ष और गुर्जर समाज के लोगों (राकेश, शंकर, मुकेश आदि) के बीच तनातनी चल रही थी। पुलिस जाब्ता जब समझाइश का प्रयास कर रहा था, तभी आरोपी पक्ष ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत पुलिस पर धावा बोल दिया।
ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास, जीप तोड़ी
आरोपी सरबजीत सिंह, सतपाल सिंह, हरदीप सिंह, जागीर सिंह व अन्य 10-15 लोगों ने एक राय होकर सरिया, तलवार, गंडासी और लाठियों से पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे जवानों को गंभीर चोटें आईं। हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने पुलिस को कुचलने की नीयत से ट्रैक्टर दौड़ाया और सरकारी बोलेरो (RJ08UA7074) को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
विशेष टीम ने दबोचा
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिस पर थानाधिकारी सहदेव सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सघन तलाश और पतारसी के बाद आरोपी हरदीप सिंह (36) पुत्र जागीर सिंह और सतपाल सिंह (40) पुत्र जागीर सिंह, निवासी सरदारो का टापरा (बड़ा नयागांव) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपियों (सगे भाइयों) से घटनाक्रम और वारदात में प्रयुक्त हथियारों के संबंध में गहनता से पूछताछ (अनुसंधान) की जा रही है। वहीं, प्रकरण में वांछित शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस (BNS) की विभिन्न गंभीर धाराओं और पीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


