बूंदी- स्मार्ट हलचल|हिंडौली कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में राज्यस्तरीय बैंड कॉम्पिटीशन का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशेषधिकारी शिक्षा मंत्री सतीश कुमार गुप्ता रहे। वही अध्यक्षता मॉडल स्कूल राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद उपनिदेशक अनीता शर्मा ने की।
विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति अतिरिक्त निदेशक शिक्षा निदेशक शिक्षा विभाग तेज कुमार, सहायक निदेशक मॉडल स्कूल डिम्पल गुप्ता रही। साथ ही कार्यक्रम में बूंदी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रकाश टेलर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रीतिबाला शर्मा, सहायक निदेशक धनराज मीणा, कुंज बिहारी भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, दिलीप सिंह गुर्जर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समसा तथा बुद्धाराम विश्नोई मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हिंडोली, राजेश चतुर्वेदी कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 23 टीमों ने भाग लिया, जिसमें ब्रास बैंड में प्रथम स्थान पर प्रिंस सैनिक स्कूल सीकर ब्रास और बालिका वर्ग में प्रिंस लोटस वैली एकेडमी सीकर रही। इसी प्रकार पाइप बैंड में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुचामन सिटी नागौर तथा बालिका वर्ग में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सूरतगढ़ श्रीगंगानगर रही।
कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियो का आयोजन भी किया गया और विजेता टीमों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। संचालन राम प्रसाद मीणा, छात्रा हर्षिता कंवर, दीपिका वैष्णव ने किया। संयोजक प्रधानाचार्य ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही अतिथियों एवं भाग लेने वाली समस्त टीम्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


