हिंडौन को जिला बनाने की मांग ,तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी, 10 अप्रैल को बंद हिंडोन बंद कर निर्णय, बयाना मोड़ पर होगी सभा आयोजित
अजीम खान चिनायटा
स्मार्ट हलचल, हिंडोन| उपखंड कार्यालय के बाहर पिछले 3 दिनों से हिंडौन को जिला बनाने की मांग को लेकर वीर सिंह जाटव बनके के नेतृत्व में सर्व समाज के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। गुरुवार शाम को अग्रवाल धर्मशाला में व्यापार महासंघ की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि 10 अप्रैल को बाजार बंद कर आम सभा आयोजित की जाएगी। वीर सिंह जाटव बनकी ने बताया कि हिंडौन को जिला बनाने की मांग पिछले कई वर्षों से चल रही है गत दिनों शहर के लोगों ने नेहरू पार्क में विनोद को जिला बनाने की मांग क्षेत्रीय विधायक भरोसी लाल जाटव पंचायत राज्यमंत्री रमेश मीणा को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी।
शासन और प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए 10 अप्रैल 2023 को हिंडौन शहर सहित उपखंड क्षेत्र के कस्बे सूरौठ, महू व महावीर जी को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है, जिससे मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाए सके। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि नॉन शहर की आबादी लगभग पांच लाख होने के बावजूद, जहां ढाई लाख के करीब वोटर हैं फिर भी हिंडोन को जिला बनाने से वंचित रखा गया।भूपेंद्र गुर्जर, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सोनू सहारिया, यतन गुर्जर, साहब सिंह धूपिया, सचिन बैसला, बंटी मावई ,आराम सिंह, आशुतोष फरियाद सहित कई अन्य लोग धरने पर मौजूद रहे