Homeभीलवाड़ाहिन्दू अपनी जड़ों से जुड़े रहे, बच्चों को दे अच्छे संस्कार: महाराज...

हिन्दू अपनी जड़ों से जुड़े रहे, बच्चों को दे अच्छे संस्कार: महाराज श्रीराम पुजारी

बच्चों को अच्छे संस्कार दे और उनपर नजर रखे ताकि वह गलत राह पर ना चले जाए

नई पीढ़ी नित्य रूप से हनुमान चालीसा का करे पाठ

पंकज आडवाणी

भीलवाड़ा। एक दिवसीय भीलवाड़ा प्रवास पर रहे महाराज श्रीराम पुजारी, निज मंदिर पुजारी श्री सालासर बालाजी धाम चुरु ने भीलवाड़ा में कहा कि समस्त हिन्दू अपनी जड़ों से जुड़े रहे, अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे, सनातन संस्कृति के बारे में बच्चों को बताए। साथ ही नई पीढ़ी को यह मंत्र दिया कि वह एक नियम बनाए की रोज नित्य रूप से हनुमान चालीसा का पाठ या जिस भी पाठ में उनकी आस्था हो वह नित रूप से करे। साथ ही माता–पिता को भी अपने बच्चों पर नजर रखने के लिए कहा ताकि वह किसी गलत मार्ग पर ना चले जाएं। पुजारी ने बताया कि सालासर बालाजी मंदिर की स्थापना मोहन दास जी महाराज ने अपने निज हाथों से विक्रम संवत 1811 में की थी। मोहन दास महाराज ब्रह्मचारी थे। मोहनदास महाराज के द्वारा एक अखंड धुनि प्रज्ज्वलित की गई थी जो आज भी ज्वलित है। सालासर बालाजी मंदिर के पहले पुजारी श्री उदयराम जी महाराज थे। महाराज श्रीराम ने बताया कि मंदिर परिसर में एक कुआं है, जिसके जल से ही आज भी बालाजी महाराज को स्नान–ध्यान कराया जाता है, पुराने जो भजन की किताबें लिखीं हुई है उसमें इस कुएं के जल को अमृत के समान बताया गया है। वहीं बागेश्वर धाम सरकार द्वारा सनातन धर्म के लिए निकाली जा रही यात्रा को भी महाराज श्रीराम पुजारी ने पूर्ण समर्थन दिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES