मोड़ का निंबाहेड़ा । सुरेश चंद्र मेघवंशी
भीलवाड़ा जिले ही नहीं पूरे राजस्थान में सामाजिक कार्य वह गौ सेवक के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके भीलवाड़ा के मालोला सरपंच एवं हिंदू भोज सेना (Hbs) ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल गुर्जर के जन्मदिन के अवसर पर भीलवाड़ा जिले भर में कहीं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । 17 जुलाई को आयोजित जन्मोत्सव को लेकर खासकर hbs ग्रुप से जुड़े युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है । पूरे जिले भर में सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है , गांव हो या शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगाकर गोपाल गुर्जर को जन्मदिन की शुभकामना देने के होर्डिंग लगे हुए हैं ।
17 जुलाई को होगा कार्यक्रम ___
17 जुलाई को गोपाल गुर्जर का जन्मदिन है , इस दौरान दिन में गौशाला में गायों को हरा चारा , गुड़ लापसी खिलाकर जन्मदिन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे । वहीं निर्धन लोगों को जरूरतमंद सामग्री वितरित की जाएगी एवं शाम को भीलवाड़ा शहर के निकट पांसल देवनारायण मंदिर परिसर में हजारों लोगों की मौजूदगी में गोपाल गुर्जर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाएंगे , यहां पर विशाल भजन संध्या आयोजित की जा जाएगी, इस मौके पर पूरे प्रदेश से कहीं प्रतिष्ठित कलाकार कार्यक्रम में आ रहे हैं , गोपाल गुर्जर को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन स्वयंसेवी संस्थाएं से जुड़े लोग आशीर्वाद देने के लिए आएंगे । वहीं गोपाल गुर्जर वर्तमान में गुर्जर महासभा के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष भी हैं ।
क्या है हिंदू भोज सेना (Hbs)
कम उम्र में गोपाल गुर्जर ने खूब नाम कमाया है hbs नाम से ग्रुप बनाकर समाज सेवा के कार्य करने वाले मलौला निवासी गोपाल गुर्जर वर्तमान में सरपंच है , एवं इस ग्रुप के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं । भीलवाड़ा गुर्जर महासभा के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष हैं , हिंदू भोज सेना एक सामाजिक संगठन है जिसमें सामाजिक कार्य करने वाले प्रत्येक हिन्दू समाज के लोग जुड़े हुए हैं । यह संगठन गौ सेवा का कार्य करता है एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हर समय तैयार रहता है । धीरे-धीरे संगठन पूरे प्रदेश भर में फैल गया है ।इस संगठन द्वारा हिंदू धर्म एवं हिंदू संस्कृति के उत्थान व गौ सेवा के लिए पूरे प्रदेश भर में कार्यक्रम किए जाते हैं ।
17 जुलाई को गोपाल गुर्जर के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूरे राजस्थान भर के युवा भी आएंगे सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर गोपाल गुर्जर के लाखों फैनफॉलोइंग है , 17 जुलाई शाम को विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम है जिसमें देवनारायण मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की भव्य तैयारी की जा रही है।