( रमेश चन्द डाड )
आकोला|स्मार्ट हलचल|संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त विराट हिंदू सम्मेलन बरून्दनी में संपन्न करवाने के लिए पुलिस चौकी के पास शिवालय मंदिर पर समस्त ग्राम वासियों की एक बैठक का आयोजन किया जिसमें निर्णय लिया गया कि 1 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन बरून्दनी में आयोजित किया जाएगा जिसमें रविवार को प्रातः काल 10:00 बजे बावड़ी के बालाजी मंदिर से शौभायात्रा प्रारंभ होगी बरून्दनी गांव में शौभायात्रा निकालते हुए मैला प्रांगण में एक विशाल हिंदू धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें बावड़ी के बालाजी महंत श्री राम सुंदर दास जी महाराज का सानिध्य मिलेगा हिंदू सम्मेलन के अध्यक्ष रामराय जी लढा़ महिला प्रमुख गायत्री देवी पंचोली और मुख्य वक्ता का मार्गदर्शन मिलेगा धर्म सभा में वेद मित्रों का उच्चारण किया जाएगा विजय महामंत्र हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा अंत में भारत माता की महा आरती का आयोजन होगा हिंदू सम्मेलन प्रचार प्रसार प्रमुख शिव प्रकाश भट्ट ने बताया है कि धर्म सभा के बाद महाप्रसादी ग्रहण की जाएगी।













