लाखेरी- स्मार्ट हलचल| कस्बे में बुधवार को मंशापूर्ण गणेश जी को आयोजन समिति ने विधिवत रूप से निमंत्रण पत्र देकर हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी। आयोजन समिति ने बताया कि आगामी 7 फरवरी 2026 को कस्बे में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
सम्मेलन की सफलता एवं व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 24 जनवरी 2026 (शनिवार) को शाम 4:00 बजे मांडूपा बालाजी परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं तथा समाज की सक्रिय भूमिका पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। आयोजकों द्वारा विशेष रूप से हिंदू समाज से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने में सहभागिता निभाने का आग्रह किया गया है। आयोजकों का कहना है कि समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से ही यह हिंदू सम्मेलन ऐतिहासिक और सफल बनेगा।













