650 यूनिट रक्त संग्रहित, 10 पूर्व सैनिकों का किया स्वागत
पंकज पोरवाल
स्मार्ट हलचल,भीलवाड़ा। हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा द्वारा पुलवामा शहीदों की स्मृति में रीको थर्ड फेज संकल्प कॉम्पलेक्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 653 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। प्रचार प्रमुख प्रिंस सिसोदिया ने बताया कि इस दौरान भीलवाड़ा के 10 पूर्व सैनिकों को आमंत्रित कर स्वागत किया गया। शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल द्वारा 112 यूनिट, अरिहंत ब्लड व कंपोनेंट बैंक द्वारा 200 युनिट, भीलवाड़ा ब्लड बैंक द्वारा 341 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
रक्तदान शिविर में श्री श्री 1008 श्री खुशाल भारती महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। रक्तदान शिविर में हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक सुभाष बाहेती, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, बार एसोसिएशन के पुर्व अध्यक्ष हेमेन्द्र शर्मा, नगर परिषद चेयरमन राकेश पाठक, लोकेश आगाल ने रक्तदाताओं तथा कार्यकर्ताओं को का उत्साहवर्धन किया। इस शिविर में सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए रीको क्षेत्र के सभी फैक्ट्री मालिकों व कर्मचारी बंधुओं से संपर्क किया गया। और सभी को पुलवामा शहीदों की याद में अधिक से अधिक रक्तदान करने का आग्रह किया गया उसी के परिणाम स्वरूप आज हिंदू जागरण मंच के बैनर तले लक्ष्य से ज्यादा रक्तदान हुआ।