हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाने को लेकर जिम्मेदारियां सोफी
धनराज भंडारी
सुनेल 2 अप्रैल ।
स्मार्ट हलचल/सुनेल कस्बे में हिंदू नव वर्ष मनाने को लेकर हिंदू नव वर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सोनी के निजी निवास पर दायित्ववान कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि समिति के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाने को लेकर को जिम्मेदारियां सौंपी गई । जिसमें हिंदू नव वर्ष में आकर्षण का केंद्र रहने वाले दो डीजे एवं सुनेल के मशहूर 11 ढोल आकर्षक महापुरुषों एवं रण बकुरो की झांकियां मातृशक्ति की भगवा पोशाक एवं पुरुष गण राजस्थानी पोशाक कुर्ते पजामे धोती कुर्ता पगड़ी आदि में नजर आएंगे जो यह शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएगी हिंदू नव वर्ष समिति के कार्यकर्ता तैयारी में जोरों शोरों से जुट गए हैं । जिसमें नगर में भगवा झंडिया एवं बैनर पोस्टर से सजाने का कार्य किया जाएगा ।