पत्थरबाजी के विरोध में दूसरे दिन भी नही खुले जहाजपुर के बाजार, तनावपूर्ण माहौल के बीच चप्पे चप्पे पर पुलिस बल रहा तैनात
सुरक्षा को देखते हुए नही निकलेगा बारहवफात का जुलूस
भीलवाड़ा । जलझूलनी एकादशी पर राम रेवाड़ी के जुलूस पर जामा मस्जिद के बाहर हुई पत्थर बाजी के बाद कस्बे का माहौल तनाव पूर्ण हो गया । रामरेवाड़ी के जुलूस पर पत्थर बाजी होने से हिंदू समाज में रोष व्याप्त है । वही जुलूस पर पत्थर बाजी की घटना के कारण राम रेवाड़ी का जुलस नही निकल सका । घटना के विरोध में रविवार को भी जहाजपुर कस्बा पूर्णतया बंद रहा लेकिन प्रशासन द्वारा सभी मांगे मानने के बाद देर रात को धरना प्रदर्शन खत्म हुआ लेकिन अन्य मांगे जब तक नही मानी जाती तब तक बेवाण यथास्थान ही रहेगा । धरना प्रदर्शन समाप्त होते ही जुलूस भी वहा से निकल गया ।
घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर
घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है और कस्बे में जगह जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है कस्बा पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है जिला कलेक्टर एसपी सहित आला अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं वही इस मामले में अब तक पुलिस ने 29 लोगो को गिरफ्तार किया है ।
दूसरे दिन विधायक और ग्रामीण फिर बैठे धरने पर
अपनी मांगो को लेकर दूसरे दिन भी मस्जिद के बाहर सैकडो की संख्या में हिंदू समाज के महिला और पुरुष विधायक मीणा के साथ धरने पर बैठ गए और रामधुनी गाते हुए जय श्री राम के नारे लगाए और सुंदरकांड का पाठ किया ।
रखी अपनी मांगे, देर रात बनी सहमति
आक्रोशित लोगो ने विभिन्न मांगे प्रशासन के सामने रखी पत्थर बाजों के घर पर, मस्जिद पर और अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने, हिंदू समाज के गिरफ्तार हुए लोगो को छोड़ने की मांग रखी । मामले को देखते हुए अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश, अजमेर संभाग आयुक्त महेश शर्मा, जिला कलक्टर राजेंद्र शेखावत, एसपी राजेश कावत और ए एस पी चंचल मिश्रा मौके पर मौजूद रहे और समझाइश के प्रयास किए लेकिन विधायक और समाज के लोग अपनी मांगो पर अड़े रहे और धरना प्रदर्शन जारी रखा । वही बजरंग दल और विहिप के साथ हिंदू समाज ने कार्यवाही की मांग को लेकर सी एम के नाम ज्ञापन सोपा । लंबी वार्ता और समझाइश के बाद देर रात प्रशासन और प्रदर्शन कर रहे लोगो के बीच मांगो पर सहमति बनाने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ लेकिन बेवाण नही निकाला गया ।
फिर चला बुल्डोजर, रिहा हुए हिंदू समाज के लोग, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
प्रशासन ने मांगे मानते हुए हिंदू समाज के लोगो को बिना मुकदमा दर्ज किए रिहा कर दिया वही नागदी नदी के किनारे काबिज अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया इसके आगे भी अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर बुलडोजर की कार्यवाही जारी रहेगी । हिंदू संगठनों ने प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया की मस्जिद के दस्तावेजों की सही से जांच कर इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी जाए और अवैध मस्जिद पर बुलडोजर चले ।
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए और कोई अप्रिय घटना न हो और शांति बनी रहे इसके लिए नगर में फ्लैग मार्च निकाला जिसमे एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा, डिप्टी अजीत सिंह मेघवंशी ,थाना प्रभारी नरपत राम बाना सहित फोर्स व पुलिस के जवान और,आरएसी के जवान शामिल थे ।
नही निकल पाएगा बारहवफात का जुलूस
जहाजपुर में माहौल और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपखंड मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बी पाटीदार ने बारहवफात के जुलूस की अनुमति नहीं दी है इस कारण से मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस नही निकाला जा सकेगा । अंजुमन कमिटी के सदर ने जुलूस के लिए अर्जी दाखिल की थी लेकिन प्रशासन ने उसे खारिज करते हुए अनुमति देने से इन्कार कर दिया ।
मस्जिद कमिटी ने दस्तावेज पेश किए, मस्जिद का ताला खोला
घटना के बाद पालिका ने जामा मस्जिद कमिटी को 24 घंटे में स्वामित्व तथा कानूनी दस्तावेज पेश करने के आदेश दिए थे जिस पर कमिटी के सदस्यों ने रविवार को दस्तावेज प्रस्तुत किए जिनकी जांच प्रक्रिया में है । आपको बता दे पत्थरबाजी की घटना के बाद मस्जिद के बाहर नोटिस चस्पा कर पुलिस प्रशासन ने उस पर ताला लगा दिया था । जिसे 24 घंटे बाद रविवार को खोला गया ।