Homeभीलवाड़ाहिंदू सम्मेलन को लेकर सवाईपुर में हुई बैठक 1 फरवरी को होगा...

हिंदू सम्मेलन को लेकर सवाईपुर में हुई बैठक 1 फरवरी को होगा हिन्दू सम्मेलन

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सवाईपुर मण्डल में 1 फरवरी को प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है । सवाईपुर में मंगलवार रात्रि को बडे चारभुजा नाथ मंदिर पर हुई बैठक में प्रांत कार्यवाह शंकर माली ने अध्यक्षता की । प्रांत कार्यवाह माली ने बताया कि समस्त हिन्दू समाज को एकजुट होकर समाज को संगठित शक्ति का भान करवाना आवश्यक है । कलयुग में संगठित होकर ही अधर्म का नाश किया जा सकेगा, एकजुट समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण करता है, जिसके लिए संपूर्ण हिन्दू समाज को संगठित होने की आवश्यकता है । बैठक में सवाईपुर, सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, जित्यास, नोहरा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सनातनी समाज के बंधुओं ने भाग लिया । सम्मेलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई और सर्वसम्मति से विभिन्न समितियों का गठन किया गया । सम्मेलन का अध्यक्ष श्याम सुन्दर श्रोत्रिय को बनाया गया, वही संयोजक नवरतन शर्मा को बनाया गया । सवाईपुर में बडे चारभुजा मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होगी,‌जो रड़ा की माताजी में धर्मसभा होगी । बैठक में मंडल के सभी गावों का प्रतिनिधित्व रहा, बैठक में भाग लेने वालों में बालूलाल सुवालका, बक्शु जाट, मथुरा लाल जाट, बद्री लाल जाट, अमरचंद गाड़री, जगदीश चंद्र श्रोत्रिय, लादू लाल जाट, गोपाल श्रोत्रिय, चांद सिह, दयाल सिंह, रामकुमार जाट, सुशील श्रोत्रिय,, , शंकर लाल जाट, ओमप्रकाश ओझा, गोविंद प्रजापत, लादू माली, गोपाल सैन, देबी सिंह दरोगा, निलाधर गाड़री, कालू माली, सांवरमल वैष्णव, भैरुलाल जाट, आदि ने भाग लिया । हिन्दू सम्मेलन के अध्यक्ष श्याम सुन्दर ने कहा कि अब सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है, इसके लिए सबको अधिक से अधिक भागीदारी निभानी पड़ेगी ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES