बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा। गत दिनों कोटा के रामगंजमण्डी कस्बे में राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण के कार्यकर्ताओं पर समुदाय विशेष द्वारा फायरिंग करके जानलेवा हमला करने की घटना से आहत होकर तथा दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई इन दोनों मामलों में सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की कोटा के रामगंजमण्डी कस्बे में राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण हेतु कार्य कर रही टोली के ऊपर समुदाय विशेष के उपद्रवियों द्वारा फायरिंग करके जानलेवा हमला करने की घटना से आहत हैं। गत दिनों रामगंजमण्डी कस्बे में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण महा अभियान हेतु संपर्क कर रही टोली के ऊपर ( आशू पाया व अन्य) के द्वारा फायरिंग करके जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक दीपक शाह के दोनों पैरों में गोली लगी। जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गये। ये घोर निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। राजस्थान कोटा जिले में जिस प्रकार की हिंसक प्रतिक्रिया निधि समर्पण कार्यक्रम के दौरान दिखाई दे रही है राम विरोधी सेकुलर बिरादरी और कुछ समुदाय विशेष के नेता जिस प्रकार का भ्रम फैला रहे हैं और वैमनस्य पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, फायरिंग की घटना उसी जहर का परिणाम है । रामगंजमण्डी , सुकेत , मोडक व चेचट की समुदाय विशेष की बस्तियों में अवैध हथियारों की जांच कर जप्त किया जाये और गिरफ्तार अपराधियों को अवैध हथियार व मोटरसाइकल उपलब्ध कराने वालो की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए। रामगंजमण्डी क्षेत्र में राष्ट्र विरोधी व राष्ट्रद्रोह में मुकदमा दर्ज करने, रामगंजमण्डी कस्वा स्मैक तस्करों व सट्टाबाजों का अड्डा बना हुआ है। सटोरियों की गिरफ्तारी तुरंत प्रभाव से हो। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर बाबू पाया व आशू पाया के सम्पूर्ण परिवार की सम्पत्ति की जांच कर उसे जप्त करके नष्ट करने आरोपियों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों पर ,वह 10 फरवरी सोमवार को रामगंज मण्डी कर शान्ति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने वाले उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं के ऊपर प्रशासन द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से महामारी एक्ट में जो झूठा मुकदमा दर्ज किया है वो वापस लेने। बदमाशों को मिल रही सरकारी सहायता की जांच कर सहायता बंद करने, की मांग की है। यदि उपरोक्त बिंदुओं पर शीघ्र अति शीघ्र कोई कार्यवाही नहीं की गई तो सभी हिंदू संगठन द्वारा देश हित व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन व आंदोलन किये जाएंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी।
वहीं दिल्ली के मंगोलपुरी में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकु शर्मा की जिस प्रकार जिहादियों के द्वारा निर्मम हत्या की गई। यह घोर निन्दीय व दुर्भाग्यपूर्ण हैं। कुछ मुस्लिम परिवार उसके घर में घुसे, कुछ महिलाओं ने हाथ पैर पकड़े और अन्य ने पीठ पर चाकू से गोद दिया। गत दिनों कोटा के रामगंज मण्डी में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दीपक शाह के दोनों पैरों पर योजनाबद्ध तरीके से समुदाय विशेष के लोगों द्वारा गोलिया चलाई गई। अब दिल्ली में जिस प्रकार की हिंसक प्रतिक्रिया निधि समर्पण कार्यक्रम के दौरान दिखाई दे रही है, हिन्दू समाज इस परिस्थितियों को किसी भी प्रकार स्वीकार नहीं करेगा। अतः कार्यकर्ता रिकू शर्मा की हत्या करने वाले इस्लाम, दानिश, दिलशान, दिलशाद जैसे जिहादियों को अविलम्ब फांसी की सजा दी जायें। हिन्दू समाज अब हिंसा को स्वीकार नहीं कर सकता। यह हमारे लिये चुनौती है , अब यह हत्याकाण्ड हिंसा तुरंत रुकने की मांग की।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |