बानसूर। स्मार्ट हलचल| बांग्लादेश में हिंदू युवक दीप चंद्र दास की हत्या के विरोध में सोमवार शाम को बानसूर में बजरंग दल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन नगरपालिका कार्यालय के सामने आयोजित हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। बजरंग दल के प्रखंड संयोजक मनीष जोशी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार बढ़ रहे अत्याचार बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने दीप चंद्र दास की निर्मम हत्या को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया और कहा कि ऐसी घटनाएं पूरे हिंदू समाज को आहत करती हैं। जोशी ने केंद्र सरकार व अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री अशोक कोठाला ने भी घटना की निंदा करते हुए हिंसा को अस्वीकार्य बताया। प्रदर्शन में बजरंग दल व विहिप के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


